मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क से लोगों में खुशी का माहौल

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क से लोगों में खुशी का माहौल
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सड़क से लोगों में खुशी का माहौल


कटिहार, 02 मई (हि.स.)। बारसोई अनुमंडल के सिराज मनी से हबील टोला तक लगभग ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही है। सड़क बलरामपुर विधायक महबूब आलम के प्रयास से बन रहा है। पहले स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी समय व कठिनाई का सामना करना पड़ता था।

सड़क निर्माण कार्य के संवेदक बबलू चंद्र दास ने बताया कि सड़क स्टेट हाईवे 98 रासचौक से आबादपुर, तलवा से मलापारा, भवानीपुर से सोरा खोर, चिकनी टोला से कुसियार मोढ़ा, तथा हाट बोंगरा रोड से सनकोला पश्चिम बंगाल सीमा कुसीदा तक की सड़कों को जोड़ेगी। यह कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विश्वबंधु राजीव रंजन, सहायक अभियंता चंदन कुमार भार्गव, कनीय अभियंता सुनील कुमार पंडित के देख रेख में हो रहा।

सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीण तारीक अनवर, हबीब मोहम्मद, जुलकर नैन, मुश्ताक रकीब, सईदुर मोती दास सुबोध दास आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विधायक महबूब आलम के अथक प्रयास से यह कार्य हो रहा है। विधायक ने भी कार्य के प्रति संतुष्टि जाहिर की है। विधायक महबूब आलम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा बलरामपुर विधानसभा को नंबर वन विधानसभा बनाने के लिए विधानसभा में मामला उठा रहे। जनता का विश्वास उम्मीद टूटने नहीं देंगे। संघर्ष के साथ विकास करेंगे। जनता के दुख दर्द में साथ है।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story