मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द करेंगे राज्यव्यापी यात्रा, योजनाओं की समीक्षा एवं जनता से सीधा संवाद
पटना, 07 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर राज्यव्यापी यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं। इस दौरान वे बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थलीय समीक्षा करेंगे और अधिकारियों के साथ प्रगति की प्रत्यक्ष जानकारी लेंगे।
मुख्यमंत्री पहले भी अपनी यात्राओं के माध्यम से जमीनी स्तर की स्थिति को समझते रहे हैं और आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करते रहे हैं। इसी क्रम में प्रस्तावित यह दौरा प्रशासनिक निगरानी को और सशक्त बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर जिलों में अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ठंड का असर कम होते ही मुख्यमंत्री के दौरे की संभावित तिथियों की घोषणा की जा सकती है।
हालांकि मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से फिलहाल यात्रा कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक रूप से तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन संकेत हैं कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री राज्य के सभी जिलों में जाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण और समीक्षा करेंगे।
इस प्रस्तावित यात्रा से विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं जिला प्रशासन भी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों में जुट गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित राज्यव्यापी यात्रा को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16वीं बार यात्रा पर निकलने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से वे सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे और आम जनता से सीधे सुझाव प्राप्त करेंगे।
राजीव रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्राएं हमेशा जन-सरोकार से जुड़ी रही हैं। उन्होंने कहा कि इन दौरों के जरिए मुख्यमंत्री ने समय-समय पर जनता की आकांक्षाओं को पहचाना है और लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप बड़े और दूरगामी फैसले लेकर बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने आने वाले पांच वर्षों में बिहार को देश के पांच सबसे सफल राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने का संकल्प लिया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं और प्रस्तावित यात्रा इसी दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।
पार्टी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की यह यात्रा न केवल योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखने का अवसर होगी, बल्कि इससे सरकार और जनता के बीच संवाद और अधिक मजबूत होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

