मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 सितंबर को कटिहार में विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
कटिहार, 24 सितंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 सितंबर को कटिहार जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्ससेलेंस का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें छात्राओं को डिजाइन, रोबोटिक्स और औद्योगिक रोबोटिक मटेरियल हैंडलिंग आदि में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री बरारी प्रखंड के पलटन पारा गांव में बकरी शेड, पशु शेड और डब्ल्यूपीयू का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री कई अन्य योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे से कटिहार जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैसे संस्थानों को प्रोत्साहन मिलेगा। जिससे कटिहार के लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान करने का अवसर मिलेगा।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और यातायात व्यवस्था को भी सुधारा गया है। मुख्यमंत्री के दौरे से कटिहार जिले में विकास की नई दिशा खुलेगी और लोगों की उम्मीदें बढ़ेंगी। यह दौरा कटिहार के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।