किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया
सहरसा/मधेपुरा, 27 नवंबर (हि.स.)।किशोर न्याय परिषद सहरसा के प्रधान दंडाधिकारी मनोज कुमार, मधेपुरा के प्रधान दंडाधिकारी मनोज पाठक एवं सुपौल के प्रधान दंडाधिकारी अरविन्द मिश्रा सहित सहरसा के सदस्य अरविंद कुमार झा एवं मधेपुरा के सदस्य भगवान जी पाठक ने सोमवार को पर्यवेक्षण गृह मधेपुरा का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर सभी सदस्यों ने उपर एवं नीचे के तल पर जाकर बच्चों से गहन पूछताछ की।वही पर्यवेक्षण गृह मे रह रहे बच्चों ने कोई उल्लेखनीय शिकायत नहीं की। कुछ बच्चों ने अपने अपने -अपने वादों के विचारण से संबधित जिज्ञासाओं से सम्बन्धित जानकारी ली। पर्यवेक्षण गृह के पंजियों का अवलोकन किया गया। कई पंजी अद्यतन संधारित पाए गए।जबकि कुछ पंजियों को अगले निरीक्षण से पूर्व संधारित करने का निर्देश दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।