नगर परिषद के विकास के लिए 8 करोड़ की योजनाएं पारित: पिंकी

WhatsApp Channel Join Now
नगर परिषद के विकास के लिए 8 करोड़ की योजनाएं पारित: पिंकी




नवादा, 17 अप्रैल(हि. स.)। नवादा नगर परिषद की बैठक सोमवार को मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सभी 44 वार्ड सदस्यों ने सर्वसम्मति से नगर विकास के लिए 8 करोड़ की योजनाएं पारित की। इस अवसर पर सभी वार्ड पार्षदों के साथही स्थानीय विधायक विभा देवी, विधान पार्षद अशोक यादव, हिसुआ विधायक नीतू सिंह आदि भी उपस्थित थे ।

मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने बताया कि सभी वार्ड पार्षदों से विकास का मंतव्य लिख लिया गया ।सभी ने एक स्वर से विकास की योजनाएं पारित कर दी है ।इस अवसर पर छठ व राम नवमी में नगर परिषद से खर्च किए गए राशि भुगतान के लिए अनुमोदन कर दिया गया।साथही पुरानी कचहरी रोड के निर्माण की योजनाएं पारित कर ढ़ी।

मुख्य पार्षद ने बताया कि विकास के मामले में नगर परिषद के सभी सदस्य बेहतर सोच रखते हैं ।यही कारण है कि नवादा का बेहतर विकास हो पाएगा ।सभी सदस्यों ने तालियां बजाकर सर्वसम्मति से विकास के लिए लाए गए एजेंडो का समर्थन करते हुए उसे पारित कर दी। अंत में मुख्य पार्षद ने बेहतर सहयोग के लिए सभी पार्षदों ,विधायकों, विधान पार्षद के साथ ही अधिकारियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दुस्थान समाचार /डॉ सुमन

Share this story