फारबिसगंज में डूबते सूर्य को व्रतियो ने दिया पहला अर्घ्य
फारबिसगंज/अररिया, 14 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज में चैती छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। व्रतियों ने आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की। चैती छठ को लेकर माहौल छठ के गीतों से गुंजायमान है।
फारबिसगंज शहर के सुल्तान पोखर, कोठी हाट एवं अलख निरंजन आदि घाटों पर भक्ति में सराबोर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ लगी रही। कुछ भक्त पैदल तो कुछ वाहन से अपने अपने घाटों की ओर बढ़ते दिखे। इस दौरान छठ मैया के मनुहार में बज रहे गीत ने माहौल को भक्तिमय बना दिया । सोमवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्न हो जाएगा।
अररिया शहर में परमान नदी सहित नहर किनारे डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही कई लोगों ने अपने अपने घरों में गड्ढानुमा तालाब बनाकर अर्ध्य दिया। दोपहर बाद से ही महिलाएं पूजा की तैयारी में जुट गई थी। अपने सिर पर डाला, सूप लेकर घाट पर गई। सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रिंस कुमार /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।