मढ़ौरा के अल्का ज्वेलर्स में हुई चोरी के बाद विरोध में बाजार बंद

WhatsApp Channel Join Now
मढ़ौरा के अल्का ज्वेलर्स में हुई चोरी के बाद विरोध में बाजार बंद


मढ़ौरा के अल्का ज्वेलर्स में हुई चोरी के बाद विरोध में बाजार बंद


सारण, 19 जनवरी (हि.स.)। मढ़ौरा मुख्य बाजार स्थित अल्का ज्वेलर्स में रविवार की देर रात चोरों ने दुकान के पीछे से सेंधमारी कर गहनों पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद से स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है।

चोरी के विरोध में सोमवार को सोनारपट्टी की सभी दुकानें बंद रहीं और व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की। दुकान के मालिक श्यामबाबू प्रसादके अनुसार घटना की जानकारी सोमवार सुबह करीब 9 बजे हुई जब वे दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमारी की गई है और अंदर रखे लगभग गहने गायब हैं। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इससे पहले भी उनकी दुकान में चोरी का प्रयास किया गया था।

सूचना मिलते ही एसडीपीओ नरेश पासवान और थानाध्यक्ष अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड की टीम भी बुलाई गई जिसने आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया। हालांकि अभी तक चोरों का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। विरोध स्वरूप सोनारपट्टी के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। दुकानदारों का कहना है कि जब तक पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story