श्याम भजनों से गुंजायमान हुआ छपरा, झूमते रहे श्रद्धालु

WhatsApp Channel Join Now
श्याम भजनों से गुंजायमान हुआ छपरा, झूमते रहे श्रद्धालु


श्याम भजनों से गुंजायमान हुआ छपरा, झूमते रहे श्रद्धालु


सारण, 22 दिसंबर (हि.स.)। छपरा शहर का माहौल रविवार की रात पूरी तरह श्याम भक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। अवसर था युवा मारवाड़ी मंच द्वारा आयोजित एकदिवसीय भगवान खाटू श्याम भजन संध्या का।

इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में छपरा नगर सहित पूरे जिले से हजारों की संख्या में मारवाड़ी समुदाय और व्यावसायिक वर्ग के लोगों ने शिरकत की। जैसे-जैसे शाम ढलती गई पूरा परिसर बाबा श्याम के जयकारों और मधुर भजनों से गुंजायमान हो उठा।

कार्यक्रम में आमंत्रित भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर भक्तिमय वातावरण बना दिया। भजनों की धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। विशेष रूप से फूलों से सजा बाबा का भव्य दरबार और अलौकिक श्रृंगार आकर्षण का केंद्र बना रहा, जिसने हर किसी का मन मोह लिया। स्थानीय नागरिकों के अलावा दूर-दराज से आए भक्तों के उत्साह ने कार्यक्रम को भव्य रूप दे दिया।

इस अवसर पर नवीन कुमार मुन्नू ने बताया कि इस अनुष्ठान का मुख्य उद्देश्य जिले की सुख, शांति, समृद्धि और चहुंमुखी विकास की कामना करना है।

हवन में आहुति देकर श्रद्धालुओं ने बाबा से लोक कल्याण और उन्नति का आशीर्वाद मांगा। आयोजन की सफलता पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि युवा मारवाड़ी मंच के कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत और बेहतर प्रबंधन के कारण ही इतना बड़ा आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सका।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story