छपरा में 13 जनवरी को लगेगा नियोजन कैम्प 35 पदों पर होगा ऑपरेटर एवं सहायक का चयन

WhatsApp Channel Join Now
छपरा में 13 जनवरी को लगेगा नियोजन कैम्प 35 पदों पर होगा ऑपरेटर एवं सहायक का चयन


सारण, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के तत्वाधान में आगामी 13 जनवरी 2026 को एक विशेष नियोजन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

इस कैम्प में निजी क्षेत्र की कंपनी एच आर वी एस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऑपरेटर/हेल्पर के रिक्त 35 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। अवर प्रादेशिक नियोजनालय के अधिकारी ने बताया कि यह भर्ती अभियान बाजार समिति, साढ़ा प्रेम नगर स्थित नियोजनालय परिसर में आयोजित होगा।

इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराना है। इस कैम्प में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा। जिसमें अभ्यर्थी को कम से कम 12वीं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदकों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 17240-19050 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा और उनका कार्यक्षेत्र नोएडा होगा।

नियोजन कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए भारत सरकार के नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अब तक निबंधित नहीं हैं वे घर बैठे या छपरा नियोजनालय कार्यालय आकर अपना ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं। सुविधा के लिए कैम्प के दिन भी नियोजनालय परिसर में ऑनलाइन निबंधन की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story