चेस क्रॉप्स शतरंज में 21 विजेता पुरस्कृत
किशनगंज,15सितंबर(हि.स.)। राजस्थान मार्बल्स के सौजन्य से जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा अपने प्रशिक्षुओं के बीच रविवार को खेल भवन सह व्यायामशाला, खगड़ा में एक जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल 21 शीर्ष विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा शेष को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गय।
कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय व्यावसायिक प्रतिष्ठान राजस्थान मार्बल्स की ओर से संघ के वरीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए के शतरंज खेलना एक अच्छा संस्कार है। अतः इसे हर सक्षम पक्षों के द्वारा बढ़ावा दिया जाना चाहिए। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के कर्णधार कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में उपस्थित 43 खिलाड़ियों को कुल 7 विभागों में विभाजित कर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया।
अपने-अपने विभागों में सार्थक आनंद, सुरोनोय दास, रित्विक मजूमदार, आयुष कुमार एवं अन्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। आदर्श भास्कर, हार्दिक प्रकाश, पलचीन जैन, ऋषभ आनंद एवं अन्य द्वितीय स्थानों पर रहे। जबकि अमैरा रहमान, अंश कुमार साहा, विवान दे, तनय अग्रवाल एवं अन्य को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। इन विजेताओं को मुख्य रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कुमार जैन ने ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इनके अलावे शेष प्रतिभागियों को भी यथा आरव, आद्विक, अनंत, अनिमेष, अपर्णा, अरहान, अयंतिका, आयुष, ब्रिजराज, देव दे, फैजा, हिमांश, जयश्री, जयब्रतो, कौशिक, काव्या, केशव, कुंज, नैतिक, नितिन, प्रतीक, रणवीर, रौनक, रूही, श्रेयांश, शिवप्रिय, सृष्टि, श्रीजय, स्वर्णदीप एवं युवराज को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
मौके पर संघ के उपाध्यक्ष बासुकी नाथ गुप्ता, अभिभावकगण यथा मयंक प्रकाश, रनोजीत मजूमदार, मनोज दास, गौरव प्रमाणिक, सेवानिवृत्त जल सैनिक मो. अकरम, पिंकी भास्कर, मोनिका राय दे सरकार, हादिया रहमान, सुमित्रा बर्मन एवं अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।