बंगाल में सड़क दुघर्टना में मृत पीड़ित परिजनों को मिला अनुग्रह अनुदान का चेक

WhatsApp Channel Join Now
बंगाल में सड़क दुघर्टना में मृत पीड़ित परिजनों को मिला अनुग्रह अनुदान का चेक


-पूर्वी चम्पारण जिले के ग्यारह लोगों की हुई थी मौत

पूर्वी चंपारण,26 दिसंबर (हि.स.)।

पश्चिम बंगाल राज्य के पूर्वी वर्धमान जिला में 15 अगस्त को सड़क दुर्घटना में पूर्वी चम्पारण के 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। इस दुघर्टना में 35 लोग घायल हो गए थे। घटना के पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुदान देने की घोषणा की गई थी। जिसके आलोक में जिला आपदा प्रबंधन शाखा की ओर से लाभुकों के बीच कुल 39 लाख 50 हजार के अनुग्रह अनुदान के भुगतान के लिए अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा चेक वितरण किया गया।

इस अवसर पर सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अखिलेश कुमार भी उपस्थित रहे। इस संबंध में जिला सूचना पदाधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल भी प्रभावित लोगों को प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक को 2 लाख रुपए तथा प्रति घायलों को 50 हजार अनुग्रह अनुदान भुगतान के लिए कार्रवाई तेज कर दिए है। संभव है कि जल्द ही लाभुकों के खाते में उक्त राशि भेज दी जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story