चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर जिले के 217 चिन्हित स्थलों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति

WhatsApp Channel Join Now
चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर जिले के 217 चिन्हित स्थलों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति


किशनगंज,26अगस्त(हि.स.)। चेहल्लुम और जन्माष्टमी के पर्व को लेकर सोमवार को एहतियातन शहर सहित जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 217 चिन्हित स्थलों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र सहित जिले में चिन्हित स्थलों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।किशनगंज शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 39 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।जिला नियंत्रण कक्ष में पालीवार कर्मी तैनात किए गए थे

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story