चेस क्रॉप्स शतरंज में ऋत्विक, पलचीन, हार्दिक एवं अथर्व ने मारी बाजी
किशनगंज,25 फरवरी(हि.स.)। जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स के तत्वावधान में रविवार को इंडोर स्टेडियम डुमरिया में एक नि:शुल्क जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अपने-अपने विभागों में ऋत्विक मजूमदार, पलचीन जैन, हार्दिक प्रकाश एवं अथर्व राज ने बाजी मारी।
कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शहर के विशिष्ट दंत चिकित्सक तथा संघ के उपाध्यक्ष डा. शेखर जालन एवं बासुकी नाथ गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनीष दफ्तरी ने भी बच्चों को संबोधित कर उनका उत्साह बढ़ाया एवं जिला शतरंज संघ द्वारा पिछले 28 वर्षों से निरंतर किए जानेवाले अब तक के प्रयासों की भी सराहना की।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में कुश दफ्तरी, मानव तामांग, कौशल दफ्तरी, मयंक कुमार दास, दर्शन जैन, आरव कुमार, तृस्टी अग्रवाल, हर्ष वर्धन कश्यप, काव्या जैन, नितिन सिंह, रूही कुमारी, समृद्धि प्रिया, आरव राज, आद्विक दास एवं अन्य ने भी भाग लिया।
प्रतियोगिता के शीर्ष विजेताओं सहित इन सारे प्रतिभागियों को भी पारितोषिक प्रदान किया गया। पारितोषिक वितरण में डा. शेखर जालान, बासुकी नाथ गुप्ता, मनीष दफ्तरी के साथ-साथ संघ के उपाध्यक्ष सुजीत कुमार, अभिभावक रंजीत मजूमदार, बीएसएफ के राम विकास एवं अन्य ने अपना-अपना हाथ बंटाया। व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार, सहायक सचिव रूद्र तिवारी एवं अन्य ने अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।