जदयू ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती मनाई
पटना, 23 दिसंबर (हि.स.)। किसान नेता एवं देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती शनिवार को जदयू ने मनायी। प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकसभा सांसद ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं मंत्री संजय कुमार झा सहित अन्य पार्टी नेताओं ने उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
मौके पर देश के अन्नदाताओं को सशक्त व आर्थिक रूप से सबल बनाने में भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के योगदान को भी सभी ने याद किया। कार्यक्रम का आयोजन जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह, चन्दन कुमार सिंह, पटना ग्रामीण के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।