छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने जमकर किया हंगामा

छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने जमकर किया हंगामा
WhatsApp Channel Join Now
छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने जमकर किया हंगामा


छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने जमकर किया हंगामा


पूर्वी चंपारण,16 मार्च(हि.स.)। जिले के सुगौली प्रखंड के दक्षिणी छपरा बहास उच्च विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने से नाराज होकर जमकर हंगामा किया।छात्रों ने सड़क को जाम कर बीच रोड पर पेपर जला कर विरोध जताया। स्थिति अनियंत्रित होते देख विद्यालय प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के लोगो ने छात्रों को समझाया।

बताया गया कि नौवीं के छात्रों का वार्षिक परीक्षा शुरू होने वाला था लेकिन उत्तेजित छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए और सड़क पर उतरकर घंटो तक हंगामा करते रहे। छात्रों का हंगामा के बाद मौके पर पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि और अभिभावक पहुंचे, जिनके समझाने के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों पर अपशब्द बोलने और स्कूल की व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया। उनके आक्रोश के कारण सुगौली छपरा बहास बाईपास रोड घंटों बाधित रहा। छात्रों ने बताया कि चापाकल का पानी पीने लायक नहीं है, गंदा पानी निकलता है। उस परिस्थिति में हम लोग बाहर जाकर पानी पीते हैं। मध्यान भोजन भी सही नहीं मिलता है, जिससे हम लोग खाना नहीं खा पाते हैं।

स्कूल के प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद ने बताया कि साइबर के गड़बड़ी के कारण छात्रों का डीबीटी नहीं हो सका। जिससे उनको छात्रवृत्ति की नहीं मिल पाई है। जबकि स्कूल के व्यवस्था को लेकर छात्रों के आरोप को गलत बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story