छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, दो हिरासत में
किशनगंज,28अप्रैल(हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के धर्मगंज में अवैध शराब की बिक्री करने की सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु किशनगंज थाना के पुलिस टीम धर्मगंज पहुंची। टीम में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक रविशंकर कुमार एवं स्वाती पटेल पर शराब की बोतल फेंक कर मारने का प्रयास कुछ लोगों ने किया,जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 15 लीटर 765 एम०एल० विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त बाबुलाल बोडो और रितु कुमारी दोनों धर्मगंज, वार्ड नं.-28, विषहरी मंदीर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इस संबंध में किशनगंज थाना में मामला दर्ज कर अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।