पेयजल संकट से निपटने के लिए सभी प्रखंडों के लिए चापाकल मरम्मती दल रवाना
बेगूसराय, 15 मार्च (हि.स.)। गर्मी के मौसम में सभी लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने तथा पेयजल संकट से निबटने के लिए प्रशासन का अभियान शुरू हो गया है। डीएम रोशन कुशवाहा ने बुधवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के 18 चापाकल मरम्मती दलों को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डीएम ने कहा कि विगत वर्षों की तरह ही इस साल भी गर्मी के मौसम के दौरान जिले में पेयजल संकट से निबटने के उद्देश्य से चिन्हित मरम्मती योग्य सरकारी चापाकलों की मरम्मती के लिए जिला के सभी 18 प्रखंडों के लिए एक-एक चापाकल मरम्मती दलों को संबंधित प्रखंडों के लिए रवाना किया गया है। जिले में 20 हजार 776 सरकारी चापाकल लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक के सर्वेक्षण के अनुसार 527 चापाकलों को एक माह के अंदर मरम्मत कर सुचारू रूप से कार्यरत रखने का लक्ष्य रखा गया है। मरम्मती दल में एक मिस्त्री तथा दो हेल्पर आवश्यक संसाधनों के साथ सभी प्रखंडों के प्रत्येक पंचायतों में दो दिनों तक भ्रमणशील रहकर मरम्मती करेंगे।
खराब चापाकल की तत्काल सूचना लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के जिला नियंत्रण कक्ष 06243-358334 या टोल फ्री नंबर 18001231121 पर देते ही संबंधित चापाकल मरम्मती दल द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी। मरम्मत नहीं होने लायक चापाकल को उखाड़ कर हटा दिया जाएगा। पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को नल जल योजना का भी सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी तरह से लोगों को पानी मिलने में असुविधा नहीं हो।
पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार ने बताया कि मरम्मती कार्य में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मुहल्ला, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अकार्यरत चापाकलों को प्राथमिकता दी जाएगी। मरम्मती दल रोस्टर के अनुसार एक पंचायत में सभी बंद चापाकलों की मरम्मती करेंगे तथा सोशल सर्टिफिकेशन के साथ फोटोग्राफ विभागीय चापाकल मरम्मती पोर्टल पर संबंधित सहायक अभियंता द्वारा अपलोड किया जाएगा। सुपरवाइजर प्रत्येक दिन प्रतिवेदन नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।