पश्चिम चंपारण में पराक्रम रैली का आयोजन
बेतिया, 01 जनवरी (हि.स.)। महाराज स्टेडियम बेतिया के चारों ओर लोग सपाटे मौज मस्ती एवं नववर्ष का आनंद लेने दूर दराज के क्षेत्र एवं पहाड़ी जंगली इलाकों में व्यस्त हैं।दूसरी ओर देश के मूल निवासी एवं देशभक्त समाज के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एक जनवरी 1818 की याद में पराक्रम रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कोने-कोने से तथा आसपास के गांव से एवं शहर से परंपरागत अस्त्र-शस्त्रों के साथ अपने बहुजन महानायकों एवं पराक्रमी पूर्वजों की याद में समाज ने अपने पराक्रम का प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे मिसाइल इंजीनियर विजय कश्यप हमारे पूर्वज एवं नायक सिद्धनाथ के अगुवाई में छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के टुकड़े-टुकड़े करने वालों को मात्र 500 बहुजन सेनानियों ने 28,000 पेशवाओं की सैन्य बल को गाजर मूली की तरह काटकर धराशायी किया एवं विदेशी मानसिकता के ऊपर पहली बार पराक्रमी देशभक्ति की जय जयकार हुई । यादगार में पुणे के पास भीमा नदी के किनारे कोरेगांव में एक विजय स्तंभ का निर्माण किया गया है। जो हमारे पूर्वजों के पराक्रम को याद दिलाता है । आज भी शास्त्रों की रक्षा के लिए शास्त्र आवश्यक है । इसलिए शस्त्र धारण एवं सत्र संचालन तथा शास्त्र को साथ रखने की शिक्षा आज ही हमारा 1 जनवरी पराक्रम दिवस हमें प्रदान करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।