चंपारण को मिनी चंबल बनाने वालों को मुंह तोड़ जवाब देगी जनता : राजीव रंजन
पश्चिम चंपारण (बगहा), 18 अप्रैल (हि.स.)।जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को यहां कहा कि राजद-कांग्रेस का कुशासन ही था, जिसने गांधी के चंपारण को मिनी चंबल के नाम से कुख्यात कर दिया था।
उन्होंने कहा कि ये लोग जनता को बरगलाकर बिहार और चंपारण को फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं।राजद-कांग्रेस पार्टी के लोग सिर्फ झूठ बोलने वाले लोग हैं। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इस कारण ये लोग झूठ बोलते हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार अब तक 6 सीट पर भी दावेदारी नहीं की। इसलिए ये लोग मैदान में नही आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिसका एक सांसद और सरकार नहीं हो वे लोग रोजगार देने की बात करते हैं। यह कितना हास्यास्पद है। राजद-कांग्रेस गठजोड़ पर जमकर हमला करते हुए कहा कि राजद-कांग्रेस जैसी पार्टियां अपने परिवारिक राजनीति में इतनी अंधी हो चुकी हैं कि उन्हें जनता का हित दिखायी देना बंद हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/गोविन्द/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।