चम्पारण के भूमि पर गांधी के रूप में उभर रहें दिनेश अग्रवाल

WhatsApp Channel Join Now
चम्पारण के भूमि पर गांधी के रूप में उभर रहें दिनेश अग्रवाल


चम्पारण के भूमि पर गांधी के रूप में उभर रहें दिनेश अग्रवाल


थरुहट क्षेत्र में चारों तरफ गूंज रहा है दिनेश अग्रवाल का नाम

पश्चिम चंपारण(बगहा), 7नवम्बर(हि.स.)।बगहा - 2 प्रखंड अन्तर्गत बलुआ छत्रौल पंचायत के सरकार भवन मे सोमवार को समाजसेवी सह भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल ने गरीब जरूरतमंदो को संजीवनी कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष पहुंचे हुए थे। संजीवनी योजना कार्यक्रम की अध्यक्षता बलुआ छत्रौल पंचायत के मुखिया हरेन्द्र काजी व संचालन प्रेमशंकर सिंह ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनो का भारत बनाना है। उसी संदर्भ मे नया चम्पारण व विकसित चम्पारण बनाने के लिए दिनेश अग्रवाल ने विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों के हित व सम्मान के लिए अनेक योजनाओं को धरातल पर उतारा है।

उनके द्वारा प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों का फसल बीमा, पशुधन योजना, स्वास्थ्य योजना , संजीवनी कार्ड,आदि का लाभ लोगों को दिया जा रहा है। कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी देख काफी सुखद अनुभूति हुई। समाजसेवी सह भाजपा कार्यकर्ता दिनेश अग्रवाल गरीबों के कल्याण के लिए हर सम्भव प्रयासरत हैं।

जानकारी हो कि दिनेश अग्रवाल के द्वारा सैकड़ो लोगों को संजीवनी कार्ड वितरण किया गया है।वही महदेवा गांव मे थारू महिला विकास संस्था की अध्यक्षा श्रीमती निता देवी के नेतृत्व मे एक शिविर का आयोजन किया गया।

मौके पर दिनेश अग्रवाल ने संजीवनी कार्ड के बारे विस्तृत जानकारी दी तथा ग्रामीणों के बीच संजीवनी कार्ड का वितरण किया । शिविर में विशिष्ट अतिथि के रुप मे देवरिया तरुवनवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार ओजहिया, जिमरी नौतनवा पंचायत के मुखिया खुबलाल बड़घडिया, बलुआ छत्रौल पंचायत के सरपंच देवेन्द्र काजी, उपमुखिया घनश्याम कुमार महतो, उमेश अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार ,प्रेम शंकर सिंह,जयनारायण राम सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व समाजसेवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story