चम्पारण क्रिकेट क्लब 2 विकेट से विजयी

चम्पारण क्रिकेट क्लब 2 विकेट से विजयी
WhatsApp Channel Join Now
चम्पारण क्रिकेट क्लब 2 विकेट से विजयी


चम्पारण क्रिकेट क्लब 2 विकेट से विजयी


-दूसरे मैच में जुलियन क्रिकेट एकेडमी 33 रन से विजयी

पूर्वी चंपारण,22 दिसबंर(हि.स.)। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गाँधी मैदान ग्राउंड-3 पर चल रहे मलय बनर्जी(पुलक दा) स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में शुक्रवार को चम्पारण क्रिकेट क्लब ने अपन क्रिकेट एकेडमी को 2 विकेट से हरा दिया।

मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अपन क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.1 ओवर में 94/10 रन का एक छोटा स्कोर बनाया।टीम के ओर से बल्लेबाज आशुतोष ने 24 रन व अब्दुल ने 13 रन बनाए।चम्पारण क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सूरजभान ने 3 विकेट लिया जबकि आकाश को 2 विकेट मिला।जवाब में खेलने उतरी चम्पारण क्रिकेट क्लब की टीम ने 17 वे ओवर में 95/8 रन का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।टीम की ओर से बल्लेबाज मैन ऑफ द मैच आयान ने 30 रन बनाये वही नौशाद ने 11 रन का योगदान दिया।

अपन क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज अकरम ने 3विकेट व शाहनवाज ने 2 विकेट लिया।मैच में अम्पायर की भूमिका में मो.तैयब व इब्राहीम लोधी रहे। वही रेहान ने स्कोरर की भूमिका निभाया।आयान(चम्पारण क्रिकेट क्लब) को उसके शानदार बल्लेबाज जी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी.के.स्पोर्ट्स के सौजन्य से इसीडीसीए सचिव रवि राज ने दिया। वही दूसरे मुकाबले में जुलियन क्रिकेट एकेडमी की टीम टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मैन ऑफ द मैच शिवम 46 रन,आशीष 17 रन के बदौलत 18.2 ओवर में 128/10 रन का स्कोर बनाया।

चकिया क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज विपिन ने 4 विकेट लिया जबकि अभिषेक को 1 विकेट मिला।जवाब में खेलने उतरी चकिया क्रिकेट एकेडमी शिवम 35 रन व अमन के 13 रन के बदौलत 18 ओवर में 95/7 रन का स्कोर बना सकी।इस प्रकार जुलियन क्रिकेट एकेडमी 33 रन से मैच जीत लिया।जुलियन के गेंदबाज गुलाब ने 2 विकेट व शिवम ने 1 विकेट लिए।धीमी ओवर गति के कारण चकिया क्रिकेट एकेडमी का 2 ओवर काट लिए गए थे जिसके चलते उन्हें लक्ष्य प्राप्ति के लिए 18 ओवर ही मिल पाया।कनौजिया क्रिकेट एकेडमी के।मैन ऑफ द मैच का

पुरस्कार जुलियन क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी शिवम को उसके हरफनमौला प्रदर्शन(1 विकेट व 46 रन) के लिए जी.के.स्पोर्ट्स के सौजन्य से इसीडीसीए सचिव रवि राज द्वारा दिया गया।कल का पहला मुकाबला मौर्या क्रिकेट क्लब और रॉयल क्रिकेट क्लब मेहसी से होगा। वही दुसरा मुकाबला यंग एलेवन क्रिकेट क्लब की टीम नेशनल क्रिकेट क्लब के बीच होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story