चलंत लोक अदालत की तैयारी को लेकर सचिव ने जिले के सभी बीडीओ एवं सीओ संग की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
चलंत लोक अदालत की तैयारी को लेकर सचिव ने जिले के सभी बीडीओ एवं सीओ संग की बैठक


किशनगंज,24अगस्त(हि.स.)। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में चलंत लोक अदालत एवं विधिक सेवा इकाई 28 अगस्त को कोचाधामन प्रखंड में 29 अगस्त को बाहदुरगंज प्रखंड में और 30 अगस्त को ठाकुरगंज प्रखंड में कार्य करेगी।इसकी जानकारी देते हुए सचिव ओम शंकर ने बताया की चलंत लोक अदालत की तैयारी को लेकर शनिवार को जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक किया गया।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी -कोचाधामन, किशनगंज, एवं पोठिया तथा अंचलाधिकारी- कोचाधामन, किशनगंज, पोठिया, दिघलबैंक व ठाकुरगंज उपस्थित रहें। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को चलंत लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का उपस्थापन एवं निष्पादन के साथ साथ सचिव ने चलंत लोक अदालत के प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया। अधिकारियों को ससमय सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा की सभी निर्देशों का पालन ससमय सुनिश्चित करा लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story