चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

WhatsApp Channel Join Now
चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान


किशनगंज,12सितंबर(हि.स.)। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर सदर थाना की पुलिस ने गुरुवार को शहर के अलग अलग स्थानों में वाहन जांच अभियान चलाया।

सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसके साथ ही चेक पोस्ट पर भी वाहन चेकिंग की गई। वाहन जांच में बिना हेलमेट, बिना वैध कागजात, ट्रिपल लोडिंग आदि में जुर्माना की राशि वसूल की गई। जिसमें 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। करीब एक दर्जन से ज्यादा वाहन चालकों से जुर्माना की राशि वसूल की गई। खासकर ट्रिपल लोड पर पुलिस की खास नजर थी।

एसपी के निर्देश पर जांच के बाद नियमतः जुर्माना किया गया। वाहन जांच में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक स्वाति पटेल को तैनात किया गया था। शहर के डेमार्केट, केलटेक्स चौक, गांधी चौक, लहरा चौक, पश्चिमपाली चौक सहित चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही रामपुर, फरिंग्गोला, सहित बंगाल सीमा के समीप वाले सभी चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story