चकिया टोल प्लाजा पर नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र शुरू
पूर्वी चंपारण, 14 फरवरी (हि.स.)। जिले के चकिया के परसौनी गांव के एनएच 27 पर स्थित टोल प्लाजा पर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड और क्यूब रुट्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी शम्भू शरण पाण्डेय व एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र खुलने से टोल प्लाजा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं।केन्द्र पर फिलहाल 15 बच्चों का नामांकन किया गया। प्रथम बैच में नामांकन लेने वाले छात्र छात्राओं में कृति कश्यप बारा चकिया, सोनम कुमारी महुआवा, सूर्य राज, चन्दन कुमार व मनीष कुमार परसौनी खेम, रंजिश कुमार बेदिबन मधुबन, वंश कुमार चकनिया, नरेंद्र यादव सीतापुर, रौनक कुमार बनरझूला, रविश कुमार कुड़िया, हेमंत कुमार गुप्ता बनरझूला, पप्पू कुमार दामोदरपुर, मोहित कुमार बनरझूला, संदीप कुमार दामोदरपुर, नमन कुमार बनरझूला शामिल हैं।
कार्यक्रम में कोटवा मुजफ्फरपुर टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख प्रदीप चौधरी, क्यूब रूट्स फाउंडेशन के मैनेजर राकेश रॉय, टोल प्लाज़ा प्रबंधक शशि भूषण द्विवेदी, मेंटेनेंस मैनेजर वरुण कुमार मिश्रा, ट्रैफिक एंड सेफ्टी मैनेजर अभिषेक यादव सहित सभी प्लाजा कर्मी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ आनंद प्रकाश/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।