चकिया प्रमुख पति का शराब पार्टी का वीडियो वायरल,कारवाई में जुटी पुलिस
पूर्वी चंपारण,17 दिसबंर(हि.स.)।जिले में शराब पार्टी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है ।वायरल वीडियो में जिले के चकिया प्रखंड प्रमुख व कुछ पंचायत समिति सदस्य व समर्थक की बतायी जा रही है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है ।लोग तरह तरह के चर्चा कर रहे है ।
बताया जा रहा है,कि प्रखंड प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव से बचने को लेकर को लेकर कुछ बीडीसी सदस्यों के साथ शराबबंदी का धज्जियां उड़ाते हुए अपने घर पर ही शराब पार्टी करने में जुटे है ।वाइरल वीडियो को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है ।वही इस मामले को लेकर पुलिस कारवाई में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार वायरल वीडियो पुष्टि नही करता है लेकिन उक्त वीडियो में इस शराब पार्टी के आयोजक प्रमुख पति के अपने सामने रखे टेबल पर शराब की बोतल सजा रखे है।साथ ही शराब के साथ कबाब व ग्लास में पैग भी दिखाई दे रहा है । कुछ लोग शराब पार्टी में बात चीत कर रहे है,इस दौरान पार्टी में फिल्मी गाना भी बज रहा है।
वायरल वीडियो के मामले में चकिया डीएसपी सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया एसपी के निर्देश पर वीडियो का सत्यापन कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है,वही आरोपियो के तलाश में प्रमुख के घर पर छापेमारी की गयी।लेकिन सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार है।जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।