चकिया में विदेशी शराब सहित कार सवार दो तस्कर गिरफ्तार

चकिया में विदेशी शराब सहित कार सवार दो तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
चकिया में विदेशी शराब सहित कार सवार दो तस्कर गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,21 मार्च(हि.स.)। चकिया एसडीपीओ के नेतृत्व में पिपरा पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सघन वाहन चेकिंग के दौरान कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है।

जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने देते हुए गुरुवार को बताया कि एसपी के निर्देश पर पिपरा पुलिस ने सघन वाहन जांच के दौरान बलवा गांव स्थित बांध के समीप से कार में गुप्त रूप से छुपाकर रखे विभिन्न ब्रांडो के 87.75 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब तस्करो में मधुबन थाना क्षेत्र के अखिलेश कुमार व आकाश कुमार शामिल है। पुलिस दोनों पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में लगी हुई है। छापामारी में एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के अलावे थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पीएसआई धरवीर चौधरी, चौकीदार दीनानाथ राय सहित पुलिस बल शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story