चैत्र नवरात्री 09 अप्रैल से प्रारम्भ,17 अप्रैल को रामनवमी व 18 को होगी विजयादशमी : ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा

चैत्र नवरात्री 09 अप्रैल से प्रारम्भ,17 अप्रैल को रामनवमी व 18 को होगी विजयादशमी : ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा
WhatsApp Channel Join Now
चैत्र नवरात्री 09 अप्रैल से प्रारम्भ,17 अप्रैल को रामनवमी व 18 को होगी विजयादशमी : ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा


सहरसा,07 अप्रैल (हि.स.)।ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा के अनुसार 09 अप्रैल से चैत्र नवरात्री प्रारम्भ होगी।रामनवमी का त्योहार 17 अप्रैल को तथा 18 को विजयादशमी मनाया जायेगा।

नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरुपों मां शैलपुत्री,मां ब्रह्मचारिणी,मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।

नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना करते हैं और मां दुर्गा का आह्वान करते हैं।नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत रखा जाता है।पारण के साथ इसका समापन करते है।नववर्षारम्भ मे सभी भक्त माँ भगवती की आराधना कर दुर्गा पाठ कर माँ की कृपा प्राप्त करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story