नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
अररिया, 17 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज सहित आसपास के इलाकों में चैत्र नवरात्र को लेकर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए बुधवार को सैकड़ों की संख्या में भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी।चैत्र नवरात्र का आज नवमी है और मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जा रही है।
सबसे अधिक भीड़ फारबिसगंज के छुआपट्टी स्थित मानिक चंद रोड में नवरंग बसंती दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में देखने को मिली।पूजा अर्चना और पुष्पांजलि के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए और मां दुर्गा के नौवें स्वरूप की पूजा अर्चना की।मौके पर सुहागिन महिलान ने अपने सुहाग की रक्षा को लेकर फल फूल के साथ कोयछा भरा,जिसके बाद सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे के मांगों में सिंदूर लगाकर सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद दिया।
महानवमी को लेकर पूजा समिति की ओर से मां को खिचड़ी का महाभोग लगाया गया,जिसे पंडाल आने वाले सभी भक्तों के बीच वितरित किया जा रहा है।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समिति के सदस्यों के साथ साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।जो व्यवस्था को बनाए रखने की कवायद में दिखे।मां दुर्गा के प्रतिमा के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए दूर दराज क्षेत्र से श्रद्धालु पूजा पंडाल में पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।