चैती छठ : घाटों पर निजी नावों के परिचालन पर रोक
कटिहार, 13 अप्रैल (हि.स.)। चैती छठ पर्व के मद्देनजर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कटिहार जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी को विभिन्न घाटों में संचालित निजी नाव से घटित घटनाओं के रोक थाम करने हेतु प्रशासनिक सतर्कता बरतने एवं घाटों पर पूजा अर्चना के समय विधि व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु नहाय खाय के दिन से लेकर प्रातःकालीन अर्घ्य देने तक (14 एवं 15 अप्रैल को) सभी घाटों पर निजी नावों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगाने तथा उक्त अवसर पर होमगार्ड अथवा चौकीदार व दफादार से घाटों का निगरानी कराने का डीएम ने निदेश दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।