फारबिसगंज में 37 लाख के आरसीसी नाला निर्माण का शिलान्यास
अररिया, 10फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 17 में करीब 17 लाख एवं वार्ड संख्या 3 में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी और उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद वीणा देवी और उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने कहा की शहर के सभी वार्ड क्षेत्रों में पीसीसी सड़क सहित आरसीसी नाला निर्माण कार्य जारी है। बारिश के मौसम से पूर्व सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।