छठ पर्व पर नागरिक सुरक्षा को लेकर एसपी ने आरपीएफ व जीआरपी के साथ की समन्वय बैठक
-त्योहारों को लेकर रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी के निर्देश
पूर्वी चंपारण,15 नवंबर(हि.स.)।पुलिस कप्तान ने छठ महापर्व के अवसर पर एक आवश्यक बैठक कर कई निर्देश दिए हैं। इसको लेकर पुलिस कप्तान काँतेश कुमार मिश्र ने जिला पुलिस के अलावे आरपीएफ व जीआरपी के पदाधिकारियो के साथ बैठक की है।
बताया गया है कि भीड़-भाड़ वाले इलाको में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहे इसको लेकर जरूरी जानकारी व निर्देश दिया गया है। बताया गया है कि इस त्योहार के अवसर पर रेलवे स्टेशन,बस स्टॉप,मार्केट,मॉल आदि जगहों पर लोगो के साथ अक्सर अपराध की घटनाएं हो जाती है जिसके लिए जरूरी है कि इन जगहों पर पुलिस की पूरी निगरानी रहे। बताया गया है कि किसी के साथ कोई अप्रिय घटना न होकर इसका खास ख्याल रखने की बात एसपी ने कही है। इसमे कई जगहों पर दूर से ही पुलिस निगरानी करेगी तो बहुत स्थानों पर सादे लिबास में पुलिस की तैनातगी होगी।
-तेज हुआ वाहन जांच
त्योहार को देखते हुए जिले में वाहन जांच तेज कर दिया गया है। बुधवार को जिले भर में कुछ जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया है। इसमे अवांक्षित तत्वो को पुलिस तलाश रही है। इसके अलावे शराब को लेकर भी पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ वाहन जांच कर रही है। पुलिस कप्तान ने कहा है कि यह अभियान लगातार चलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।