केन्द्र सरकार ने मोतिहारी नगर निगम को दी बड़ी सौगात

WhatsApp Channel Join Now
केन्द्र सरकार ने मोतिहारी नगर निगम को दी बड़ी सौगात


-शहर में होगा 187 किलोमीटर नाला का निर्माण

पूर्वी चंपारण,12 अप्रैल(हि.स.)। केन्द्र सरकार ने मोतिहारी नगर निगम को अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के तहत बड़ी सौगात दी है। सरकार ने इस योजना के तहत 400 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।जिससे शहर के 32 वार्डों में 187 किलोमीटर लंबा नाला का निर्माण किया जायेगा।

नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने बताया कि इस राशि से जलजमाव व सीवरेज की समस्या का स्थायी समाधान किया जायेगा।इससे शहर की एक बड़ी समस्या निदान हो जायेगा।इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद निगम क्षेत्र के लाखो लोगो को लाभ मिलेगा। शहर में जल निकासी व्यवस्था बेहतर होगी और गंदगी से भी निजात मिलेगा।नगर आयुक्त ने बताया कि योजना के सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग होगी। पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story