केन्द्र सरकार ने खेल विधा में स्मॉल सेन्टर की स्वीकृति दी

WhatsApp Channel Join Now
केन्द्र सरकार ने खेल विधा में स्मॉल सेन्टर की स्वीकृति दी


केन्द्र सरकार ने खेल विधा में स्मॉल सेन्टर की स्वीकृति दी


समस्तीपुर, 28 अक्टूबर (हि स)।केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलों इण्डिया के तहत समस्तीपुर जिले में एथलेटिक्स खेल विधा में स्मॉल सेन्टर की स्वीकृति केन्द्र सरकार द्वारा दी गई है। यह सेन्टर विजय राघवन स्टेडियम मैदान, समस्तीपुर में संचालित किया जाएगा।

यह खेलों इण्डिया एथलेटिक्स स्मॉल सेन्टर गैर आवासीय होगा। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा चयनित प्रशिक्षक द्वारा सुबह एवं शाम दो घंटे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस सेन्टर में सरकारी / निजी विद्यालयों में अध्ययनरत अन्डर-14 आयुवर्ग के बालक एवं बालिका को मिलाकर कुल 30 प्रशिक्षुओं का चयन किया जाएगा। यह चयन प्रतियोगिता 30.10.2023 को पटेल मैदान, समस्तीपुर में सुबह 10:00 बजे प्रारम्भ किया जाएगा।

सभी इच्छुक खिलाड़ी दिनांक 28.10. 2023 तक अपना निबंधन जिला खेल कार्यालय, पटेल मैदान, समस्तीपुर में करा सकते है। निबंधन के समय खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, विद्यालय परिचय-पत्र, 02 फोटो इत्यादि जमा करना अनिवार्य होगा। खिलाड़ियों की आयुवर्ग की गणना दिनांक 31.12.2023 को आधार मानकर की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story