भाजपा की जीत पर हर ओर जश्न, कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर की आतिशबाजी
बेगूसराय, 03 दिसम्बर (हि.स.)। तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। रविवार की शाम जिला मुख्यालय के नगर थाना चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया तथा जमकर आतिशबाजी की।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश एवं जिला प्रवक्ता शुभम कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर मिठाई खिलाते हुए जश्न मनाया। इस दौरान नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद, मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ तो झांकी है 2024 अभी बाकी है सहित अन्य नारों से थाना चौक गूंज उठा।
शुरुआती रुझान आते ही भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर निकल पड़े तथा जगह-जगह पर जीत का जश्न मनाया। मौके पर मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत ने यह साफ संदेश दिया है कि देश की जनता को नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के प्रति अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ झांकी है 2024 अभी बाकी है।
जिला प्रवक्ता शुभम कुमार ने कहा कि यह जीत नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के प्रति विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि सभी एग्जिट पोल को ध्वस्त करते हुए तीनों राज्यों की जनता ने यह साबित कर दिया कि जनता ही लोकतंत्र में असली मालिक है। उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन का सिर्फ नाम बदला है चरित्र नहीं।
उन्होंने कहा कि जनता ने आईएनडीआईए के चरित्र को देखते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। उसी का नतीजा है कि आज तीनों राज्यों में भाजपा ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाया है। वह दिन दूर नहीं है जब पूरे देश से कांग्रेस एवं गठबंधन का सुफरा साफ हो जाएगा।
मौके पर भाजपा क्रीड़ा मंच के जिला संयोजक सुमित कुमार, राज नामा, आशुतोष, छोटू, रंजीत कुमार, मोहन कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, ब्रजेश कुमार, रंजीत कुमार, राहुल, रौशन, सत्यम, अंकित एवं अभिनव सहित अन्य कार्यकर्ता जश्न में शामिल थे।
दूसरी ओर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि देश भर में नरेन्द्र मोदी और भाजपा का डंका बज रहा है। तमाम समीकरण को ध्वस्त करते हुए तीनों राज्यों की जनता ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि देश की जनता को नरेन्द्र मोदी के द्वारा किए जा रहे विकास और गरीबों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्य पर अटूट भरोसा है।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता प्रचंड बहुमत से जीत का दावा करते हैं। लेकिन रिजल्ट आने के बाद इवीएम का रोना रोने लगते हैं। यह 2024 एवं 2025 में आने वाली सुनामी से पहले का लहर है। 2024 में बिहार में महागठबंधन अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी और 2025 में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में अपने दम पर सरकार बनाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।