भाजपा की तीन राज्यों में हुए जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
बेगूसराय, 04 दिसम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत पर आज साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बलिया महावीर मंदिर चौराहे पर जश्न मनाया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की।
भाजपा के जिला मंत्री राकेश रोशन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महावीर मंदिर चौराहे पर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी बांटी। इसके बाद मिठाई खिलाकर जमकर आतिशबाजी की। दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम, भारत माता की जय, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।
मौके पर जिला मंत्री राकेश रोशन ने कहा कि तीनों राज्यों में जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास की जीत है। जनता ने कांग्रेस के लुभावने वादों को नकारकर भाजपा को बहुमत दिया है। बलिया दक्षिणी मंडल उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर कुमार ने कहा कि तीनों राज्यों में भाजपा को मिले स्पष्ट और मजबूत जनादेश ने भारत की राजनीति को नई दिशा दी।
यह भाजपा के नेता, नीति और नीयत की जीत है, जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया है। उन्होंने तीन राज्यों में भाजपा की जीत को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सनातन की जीत बताया। उन्होंने कहा कि जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जनादेश दिया है। उत्तरी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नितेश ने कहा कि भाजपा की यह जीत राष्ट्रवाद की जीत है।
धारा 370, राम मंदिर, धार्मिक स्थलों का विकास ने इस जीत को और बड़ा कर दिया, कांग्रेस की तुष्टिकरण की हार हुई है। मौके पर उत्तरी मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र साह, परशुराम पोद्दार, रंजन चौधरी, राजकुमार गुप्ता, कन्हैया साहू, राममोहन रस्तोगी, विमल रस्तोगी, रामविलास स्वर्णकार, शिवम साह एवं नारायण जलान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।