रंगोत्सव और रमजान सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं : एसडीएम

WhatsApp Channel Join Now
रंगोत्सव और रमजान सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं : एसडीएम


कटिहार, 11 मार्च (हि.स.)। रंगों का उत्सव होली और पवित्र माह रमजान को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय बारसोई में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेताम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने की। बैठक में संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की निगरानी सहित पर्व को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी।

बैठक में एसडीएम दीक्षित श्वेताम ने कहा कि आगामी 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली है। इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोगों का पवित्र माह रमजान चल रहा है। इसलिए पहले की तरह आपसी भाईचारे की परंपराओं का ख्याल रखते हुए होली और रमजान को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।

एसडीपीओ अजय कुमार ने कहा कि पर्व को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में हुड़दंगियों और सोशल मीडिया अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील और डबल मीनिंग वाले भोजपुरी गाना बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। सभी थाना अध्यक्षों को गश्ती तेज एवं वाहन चेकिंग अभियान भी चलने का निर्देश दिया गया है। इसके साथी ही शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बंगाल सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बरती जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story