आपसी सौहार्द के साथ मनाएं होली, सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर: डीजीपी

WhatsApp Channel Join Now
आपसी सौहार्द के साथ मनाएं होली, सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर: डीजीपी


पटना, 12 मार्च (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने गृह विभाग व सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सोशल मीडिया हैंडल से आज समस्त प्रदेशवासियों को होली त्योहार की शुभकामनाएं दी।

वीडियो संदेश के माध्यम से डीजीपी ने प्रदेशवासियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने, रैश ड्राइविंग ना करने तथा डीजे ना बजाने को लेकर संदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान डीजे, सार्वजनिक रूप से अश्लील गाना बजाना, सड़कों पर हुड़दंग जैसी असामाजिक स्थिति को बढ़ावा ना दें। विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में सहयोग करें। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों, वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाले पोस्ट को शेयर करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। त्योहार के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story