तिरूपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट की हो सीबीआई जांच:लवली आनंद

WhatsApp Channel Join Now
तिरूपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट की हो सीबीआई जांच:लवली आनंद


पूर्वी चंपारण,23 सितम्बर (हि.स.)। शिवहर सांसद लवली आनंद ने तिरूमाला तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट करने के मामले को सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

सांसद ने कहा कि संविधान किसी को भी जन आस्था से खिलवाड़ करने की अनुमति नही देता है। यह असहनीय है।उन्होने कहा कि आखिर लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने का उन्हें किसने अधिकार दिया? ऐसे में हम इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग करते है,ताकि तिरूपति जैसे पवित्र स्थल पर आस्था के साथ खिलबाड़ करने वाले साजिशकर्ताओ का खुलासा हो सके।

दरअसल शिवहर सांसद लवली आनंद सोमवार को मोतिहारी के सर्किट पहुंची थी,जहां उन्होने पत्रकारों को संबोधित करते कहा कि बिहार में भूमि सर्वे को फिलहाल रोकने की जरूरत है, क्योंकि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह सामने आया है,कि रैयतों के पास अभी कागजात उपलब्ध नही हो सका है। सरकार को पहले उन्हे कागजात मुहैया कराना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बिहार में भूमि सर्वे होना जरूरी है,लेकिन इसके लिए जल्दबाजी ठीक नहीं है। इसको लेकर हम जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखेगे।

उन्होने नवादा में महादलितों के घर जलाए जाने के सवाल कहा कि ऐसी घटना बहुत ही दुखद है। नीतीश सरकार ऐसे लोगो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही हैं।उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान हमने शिवहर की जनता से कुछ वायदे किये थे।जिसमे रीगा चीनी मिल चालू करने का वायदा पूरा होने जा रहा है।शेष पर कार्य हो रहा है। वह भी शीघ्र पूरे होगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story