मवेशी कारोबारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा
,दो बाइक,नगद समेत चार गिरफ्तार
अररिया 08दिसंबर(हि.स.)। जिले के सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के रेणुगेट के पास 04 दिसंबर को दिनदहाड़े पूर्णिया कसबा के मवेशी कारोबारी मो.अकबर को गोली मारकर घायल कर देने के बाद लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।
पुलिस ने घटना में उपयोग में लाए गए दोनों मोटरसाइकिल सहित लूटी गई रकम में से 11 हजार रूपये और दो मोबाइल के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष राजनंदिनी सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि 04 दिसंबर के दोपहर एनएच-57 पर रेणुगेट के पास मवेशी व्यापारी मो. अकबर एवम मो. सज्जाद दोनों पूर्णिया से पिकअप वाहन से सुपौल जा रहे थे कि दो मोटर साइकिल पर सवार चार अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर रोककर इनके पास मौजूद एक लाख रुपये छीन लिया गया तथा विरोध करने पर मो. सज्जाद के जांघ में गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। घटना के पश्चात सिमराहा पुलिस जख्मी को ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया था।जिसके बाद इस संबंध में सिमराहा ओपी अंतर्गत वादी मो. अकबर के बयान पर मामला दर्ज किया गया था।सूचना संकलन एवम तकनीकी आधार पर लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए सिमराहा
ओपी प्रभारी राजनंदिनी सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा इस लूट कि घटना में शामिल चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों में अररिया गोढ़ी चौक वरुण बहरदार उर्फ प्रेम,इस्लामनगर का पंकज पासवान ,राजा कुमार सिंह,काली बाजार एक सूरज राय शामिल हैं।पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल,11 हजार रुपये एवम 2 मोबाइल भी बरामद किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।