लाखों रुपये गबन करने का मामला डाककर्मी पर उजागर,जांच की मांग

लाखों रुपये गबन करने का मामला डाककर्मी पर उजागर,जांच की मांग
WhatsApp Channel Join Now
लाखों रुपये गबन करने का मामला डाककर्मी पर उजागर,जांच की मांग


सहरसा,12 जनवरी (हि.स.)। जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के मंगवार पोस्ट ऑफिस से सम्बंधित बड़गांव स्थित पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर द्वारा दर्जनों खाताधारकों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये गबन करने का मामला उजागर हुआ है। मामला उजागर होते ही रफा दफा करने का प्रयास प्रारभ कर दिया गया है।

पीड़ित खाताधारकों के अभिभावक दिलखुश ठाकुर ने बताया कि उसने अपने पुत्री व दो भांजी के नाम बडगांव पोस्ट ऑफिस में तीन अलग अलग आरडी एकाउंट खोलवाया था लेकिन मैच्यूरटी के वक्त सभी खातों में कुल जमा राशि की जगह आधी राशि ही जमा थी। बडगांव पंचायत के पोस्टमास्टर द्वारा पीडित खाताधारकों की राशि की हेरफेर कर आधी राशि ही जमा किया गया।उपलब्ध साक्ष्य अनुसार दिलखुश ठाकुर द्वारा सोनम कुमारी के नाम से खुलवाए खाता संख्या 61300957 में 1 लाख 22 हजार जमा किया था लेकिन मैच्योरिटी के वक्त उस खाते में मात्र 50 हजार 67 रुपये ही था।

इसी प्रकार काजल के खाता 61300958 में कूल जमा 61 हजार रुपये की जगह मात्र 38 हजार 594 रुपये था। ऐसे ही साक्षी कुमारी के खाता संख्या 61300731 में 74 हजार रुपया जमा किया गया था लेकिन मैच्यूरटी के वक्त खाते में मात्र 27,317 रुपये ही था।मैच्योरटी के दौरान दिलखुश ठाकुर ने जब ये देखा की उसके परिजन के खाते में में कुल जमा राशि में आधी ही जमा थी। पोस्ट मास्टर प्रभास कुमार के पास गया तो उनके द्वारा अपनी गलती मानते हुये कम राशि जमा करने की बात स्वीकार की। इस बीच मामला बढता देख पोस्टमास्टर प्रभास कुमार द्वारा दिलखुश ठाकुर की पुत्री साक्षी कुमारी,भांजी सोनम कुमारी व काजल कुमारी के खाता में भी रुपया जमा कर दिया।लेकिन अभी भी तीनों खाते में तीन-तीन हजार रुपया कम ही है।

मंगवार स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर बृजकिशोर सिंह ने कहा की पोस्टमास्टर प्रभास कुमार द्वारा गलती किया गया है। तीनों अकाउंट पर रुपया जमा करवाया गया है।पोस्टमास्टर रुपया की व्यवस्था में लगे हैं जो भी रुपये बचे हैं बहुत जल्द जमा करवा दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो बडगांव पोस्ट आँफिस के पोस्टमास्टर द्वारा दर्जनों खाताधारकों के जमा राशि के साथ लाखों रूपये का गबन किया गया है़। मामले की उच्चस्तरीय जांच होने पर ही इसका उद्भेदन हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story