सहरसा एम्स निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आगामी तीन जनवरी को होगी सुनवाई

सहरसा एम्स निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आगामी तीन जनवरी को होगी सुनवाई
WhatsApp Channel Join Now
सहरसा एम्स निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आगामी तीन जनवरी को होगी सुनवाई


सहरसा,31 दिसम्बर (हि.स.)।बिहार के सहरसा में अखिल भारती अयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण को लेकर एक सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई आगामी तीन जनवरी 2023 को होगी।

बीते आठ वर्षों से एम्स निर्माण संघर्ष समिति विस्तारित कोशी विकास संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता विनोद कुमार झा एवं संरक्षक पूर्व पार्षद प्रवीण आनंद ने अपने संघर्षशील साथियों के साथ सड़क से सदन एवं उच्च न्यायालय के बात अब सर्वोच्च न्यायालय तक एम्स सहरसा की आवाज पहुंचाने का कार्य किया है ।

अंग्रेजी नववर्ष के प्रथम सप्ताह में ही एम्स सहरसा के लिए इन दोनों द्वारा दायर विशेष अनुमति याचिका डायरी संख्या-32389/2024 पर 3 जनवरी 2024 को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है।

विनोद झा व प्रवीण आनंद जी ने हर कोशी वासियों का आह्वान किया है कि सभी जाति धर्मों के लोग अपने अपने इष्टदेव से सुप्रीम कोर्ट से जीत मिले इसके लिए सहृदय विनती करें। एम्स सहरसा अभियान को जरूर विजय मिलेगा। कोशी ही नहीं सम्पूर्ण मिथिलांचल सहित उत्तर बिहार के लोगों का स्वास्थ्य समस्याओं का निदान समेत कोशी वासियों का गरीबी बीमारी बेकारी दूर होगा। स्वस्थ्य समृद्ध और सुंदर कोशी अवश्य बनेगा। एम्स अस्पताल निर्माण होने से सैकड़ो एम्बुलेंस जब निकलेगा तो सभी ओवरब्रिज सहित सुंदर सड़क का जाल स्वत: बिछेगा और सहरसा स्मार्ट सिटी अवश्य बन जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story