प्रशासनिक संवेदनहीनता, ठंड से वृद्ध की मौत

WhatsApp Channel Join Now
प्रशासनिक संवेदनहीनता, ठंड से वृद्ध की मौत


भागलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले में बढ़ती भीषण शीतलहर के बीच एक ओर जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मोजाहिदपुर पुलिस की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है।

जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है, ताकि लोग कड़ाके की ठंड से कुछ राहत पा सकें। प्रशासन की इस पहल की आमजन द्वारा सराहना की जा रही है। इसी बीच मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती देर रात्रि एक बुजुर्ग व्यक्ति की ठंड लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वृद्ध कई घंटों से सड़क किनारे ठंड में पड़ा हुआ था।

इसकी सूचना गश्ती पदाधिकारी को समय रहते दी गई थी। लोगों का कहना है कि यदि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तत्परता दिखाते हुए वृद्ध को वृद्ध आश्रम या किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा देते, तो उसकी जान बच सकती थी। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि गश्ती पदाधिकारी मौके पर मौजूद तो थे, लेकिन वाहन में 4 इंच के गद्दे पर बैठे रहे और उतरकर बुजुर्ग की मदद नहीं की। इस संवेदनहीनता के कारण बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही भागलपुर विधायक रोहित पांडे मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा वृद्ध की पहचान की जा रही है तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पहचान के लिए आसपास के सभी थानों से संपर्क किया गया है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story