शराब और एल्युमिनियम तार के साथ कार पर सवार छह गिरफ्तार
अररिया 15नवंबर(हि.स.)।
नरपतगंज थाना पुलिस ने एक ऑल्टो कार से छह लोगों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार कार से पुलिस ने 54 लीटर नेपाली शराब,40 किलोग्राम बिजली का एल्युमिनियम तार और एक तार काटने वाला कटर बरामद किया।गिरफ्तार छह आरोपितों में दो सगा भाई है।पुलिस ने शराब तस्करी की मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए यह कार्रवाई की।जानकारी अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने दी।
अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार शाम को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी ने बताया कि नरपतगंज थाना से गस्ती एवं छापामारी में निकले पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक काले रंग का अल्टो कार से भरगामा से नरपतगंज की ओर कुछ अपराधकर्मी बिजली के तार एवं शराब लेकर आ रहे है। जिसके सत्यापन हेतु पुलिस टीम के द्वारा फरही नहर पुल के पास अल्टो कार दिखाई दिया तो पुलिस टीम के द्वारा रोक कर जांच किया गया।
जांच के क्रम में पाया गया कि ऑल्टो कार में छह व्यक्ति सवार हैं।जांच के क्रम में गाड़ी से 54 लिटर नेपाली शराब, एक लोहे का तार कटर, दो बंडल अल्युमिनियम बिजली का तार,10 मीटर मोटी रस्सी एवं 05 मोबाईल फोन बरामद किया गया।मामले को लेकर नरपतगंज थाना में कांड सं0-659/23,दिनांक-15.11.2023, धारा-411/413/414/34 भादवि एवं 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों में देवीगंज पथराहा के इंद्रानंद बहरदर के दो पुत्र 20 वर्षीय अनिल कुमार और 22 वर्षीय सुनिल कुमार है।इसके अलावे 19 साल के जितेन्द्र कुमार पिता -गरीब लाल बहरदार,19 वर्षीय रोहित कुमार पिता -बिरेन्द्र बहरदार,25 वर्षीय प्रकाश बहरदार पिता - सिवितलाल बहरदार हैं।ये सभी पांचों देवीगंज पथराहा के रहने वाले हैं।जबकि एक अन्य आरोपित 25 वर्षीय गिरिधारी मंडल पिता - महेश्वर मंडल भरगामा थाना क्षेत्र के कदमाहा गांव का रहने वाला है।छापेमारी दल में नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के साथ एसआई सहवीर सिंह,एएसआई कन्हैया साह, राकेश सिंह,उपेन्द्र कुमार के साथ सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।