मधुबनी जिले में मोमबत्ती फैक्टरी में आग लगने से 30 लाख का नुकसान, 30 बकरियों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
मधुबनी जिले में मोमबत्ती फैक्टरी में आग लगने से 30 लाख का नुकसान, 30 बकरियों की मौत


पटना, 06 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के जीबछ चौक के समीप मोमबती बनाने वाली फैक्टरी में रविवार आग लगने से 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस घटना में 30 बकरियां भी जल गई हैं। घटना की सूचना पर पहुंची अग्नि शमन की गाड़ी व कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

मोमबत्ती फैक्टरी के मालिक सुनिल कुमार के मुताबकि आग लगने का कारण 30 बकरियों सहित तकरीबन 30 लाख का क्षति हुई है। इसके साथ बगल में खड़े जेसीबी मशीन भी पूरी तरह जल गयी। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जेसीबी के मालिक हरिश्चंद्र यादव ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही जेसीबी खरीदी थी, जो उक्त स्थान पर रास्ता बनाने के लिए रखा था। आग के चपेट में आ जाने के कारण पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है।

बताया गया कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड का सभी नम्बर बंद पाया गया। लोग फोन लगा लगा के परेशान हो गए लेकिन किसी का भी नंबर नहीं लग सका। इस बाबत डीएसपी संजय कुमार को जब सूचना दी गई तब जाकर तत्काल एक छोटी गाड़ी आयी। आधे घंटे बाद बड़ी गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story