राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लगा विधिक जागरूकता शिविर
बेगूसराय, 30 नवम्बर (हि.स.)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज मटिहानी के मनियप्पा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। उद्घाटन अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मंजूश्री कुमारी, विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी शशि कुमार, डीपीआरओ निशांत कुमार सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विधिक अधिकार एवं उनकी सुरक्षा से संबंधित जानकारी संबंधित विभाग के स्थानीय पदाधिकारी द्वारा दी गई। इसके अलावा ट्रांसजेंडर के पुनर्वासन के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के संबंध में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने लोगों को अपने विधिक अधिकार के प्रति सचेत होने को कहा।
उन्होंने कहा कि अगर जन शिकायतों के समाधान पर विभागीय पदाधिकारी काम नहीं करते हैं तो आमजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पास शिकायत करें, प्राधिकार विधि सम्मत कार्रवाई करेगा। उन्होंने आगामी नौ दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होकर का हवन किया।
कार्यक्रम के दौरान दस लोगों के बीच महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का जॉब कार्ड, चार लोगों के बीच बैटरी चालित ट्राई साइकिल, तीन लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरण तथा एक ट्रांसजेंडर को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।