कांवड़ियों की सुविधा के लिए शिविर व भंडारे का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
कांवड़ियों की सुविधा के लिए शिविर व भंडारे का शुभारंभ


-श्रद्धालुओ के सेवा तत्पर रहेगे वांलिटियर

पूर्वी चंपारण,13 सितंबर (हि.स.)। त्रयोदशी व अनंत चर्तुदशी पर अरेराज सोमश्वर महादेव को जलाभिषेक के लिए पताही प्रखंड के देवापुर स्थित बागमती और लालबकेया संगम घाट से जलबोझी कर कांवरियो का निकलने का सिलसिला शुरू हो चुका है।घाट पर डाक कांवरिया भी पहुंचने लगे है।

इनकी सुविधा को लेकर

शुक्रवार को विशाल भंडारा सह सेवा शिविर का उद्घाटन पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार,ढाका डीएसपी अशोक कुमार,पताही बीडीओ सम्राट जीत,समाजसेवी सुभाष सिंह ने संयुक्त रूप से किया।मौके पर सुभाष सिंह ने बताया कि घाट पर जलबोझी करने आने वाले डाक बम व कांवरियो के लिए नि:शुल्क शिविर सह विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि निःशुल्क महाभंडारा 13 से 16 सितंबर तक चलेगा।जिसमें निःशुल्क भोजन,निःशुल्क पेयजल,निःशुल्क दवा,निःशुल्क चाय-शरबत और कांवरियो के लिए रात्रि विश्राम की उत्तम व्यवस्था की गई है।

मौके पर पताही अंचलाधिकारी नाजनी अकरम, बीपीआरओ रवि भारती,पताही प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह,लालबाबू सिंह,सतीश झा,बेदानंद झा, सहित मेला समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या मे वांलेटियर मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story