बेतिया में मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा को लेकर प्रशासन–पुलिस ने की संयुक्त ब्रीफिंग
बेतिया, 15 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित समृद्धि यात्रा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिस बलों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई। ब्रीफिंग की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया शौर्य सुमन द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी पदाधिकारी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं आपसी समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था, मंच संचालन, आगंतुकों की सुविधा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, स्वच्छता, पेयजल, बिजली एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक, बेतिया शौर्य सुमन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती, प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर सघन जांच तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रहकर कार्य करने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों को उनके-उनके दायित्वों की स्पष्ट जानकारी दी गई तथा आपात स्थिति से निपटने की रणनीति पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है।
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों से टीम वर्क की भावना के साथ कार्य करने की अपील की और कहा कि समृद्धि यात्रा का यह कार्यक्रम जिले के विकास से जुड़ा हुआ है, जिसे सफल बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

