बिहार के 1239 दारोगा को मुख्यमंत्री देंगे नियुक्ति पत्र

WhatsApp Channel Join Now


पटना, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 1239 दारोगा को नियुक्ति पत्र देंगे। पटना के बापू सभागार में यह कार्यक्रम होगा, जिसमें दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्य सचिव और मंत्री और विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

इस नियुक्ति पत्र समारोह की सबसे बड़ी विशेषता है कि भारत में पहली बार किसी राज्य की चार ट्रांजेंडर को दरोगा के पद पर नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देंगे। पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम 11 बजे दिन में होगा।

उल्लेखनीय है कि पटना हाई कोर्ट ने 2021 में एक फैसले दिया था कि पुलिस सेवाओं में ट्रांजेंडर की भर्ती होगी। इसके बाद राज्य सरकार ने बीपीएसएससी को पुलिस सेवाओं में ट्रांजेंडर की भर्ती करने के लिए कहा था। राज्य के गृह विभाग ने भी पटना हाईकोर्ट की दो सदस्यीय पीठ के समक्ष एक हलफनामा दायर कर कहा था कि सरकार बिहार के हर जिले में ट्रांजेंडर वर्ग से 1 सब-इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल तैनात करेगी। बीपीएसएससी की तरफ से जारी 1239 पास अभ्यर्थियों में 822 पुरुष, 450 महिलाएं और तीन ट्रांसपर्सन शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story