मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
पटना, 02 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विशाल आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री मम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी तथा सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने गांधी की वेशभूषा में पहुंचे सुरेश कुमार हज्जू से भी मुलाकात की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।