भारत विकास परिषद ने जरूरतमंदो को कराया भोजन

WhatsApp Channel Join Now
भारत विकास परिषद ने जरूरतमंदो को कराया भोजन


पूर्वी छम्पारण, 04 सितम्बर (हि.स.)। भारत विकास परिषद के रक्सौल इकाई ने बुधवार को पोस्ट ऑफिस के समीप अन्नपूर्णा रसोई सेवा के तहत जरूरतमंदो को भोजन कराया।

परिषद के सदस्यो ने सर्वप्रथम मां अन्नपूर्णा को भोग लगाकर भाेजन वितरण का कार्य प्रारंभ किया। परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सचिव सह मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से बताया कि परिषद सेवा , सहयोग , समर्पण एवं राष्ट्र सेवा के संस्कार के भाव को आत्मसात करते हुए पिछले पंद्रह महीने से सेवा कार्य में लगी हुई है।

उल्लेखनीय है कि परिषद द्वारा 4 मई 2023 को प्रारंभ अन्नपूर्णा रसोई सेवा के माध्यम से आज सोलहवें महीने की चार तारीख को समाज के गरीब ,असहाय , जरूरत मंद , दैनिक मजदूर , रिक्शा , ठेला एवं टेंपो चालक के बीच नि:शुल्क भरपेट भोजन वितरित किया गया। मौके पर नरेश मित्तल, अजय मस्करा, ध्रुव सर्राफ, भगवती सर्राफ, विष्णु मस्करा, अजय कुमार, सुरेश धनोठिया सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story